पहलगाम में हुई आतंकी हमले में 29 लोगों की हत्या पर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
जामताड़ा। प्रतिनिधि द्धांजलि दी गई। साथ ही कांग्रेसियों ने देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए दोषी आतंकवादियों को गोली मा

पहलगाम में हुई आतंकी हमले में 29 लोगों की हत्या पर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि जामताड़ा। प्रतिनिधि
पहलगाम में आतंकियों द्वारा 29 लोगों की धर्म पूछ कर निर्मम हत्या किए जाने की घटना पर पूरा देश आक्रोशित हो उठा है। कांग्रेस पार्टी की ओर से इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया गया है। बुधवार की शाम यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विनोद क्षत्री की अगुवाई में शहर के इंदिरा चौक पर कैंडल जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही कांग्रेसियों ने देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए दोषी आतंकवादियों को गोली मारने का आदेश देने की बात कही।
यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद क्षत्री ने कहा कि जिन पर्यटकों से जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था चलती है उनके ऊपर आतंकियों द्वारा हमला कर 29 लोगों को परिवार से अलग कर मौत के घाट उतार दिया गया। यह घटना काफी निंदनीय है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस घटना में लोगों का धर्म पूछ कर गोली मारी गई है। जिससे पूरा देश शर्मसार और आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि तत्काल गृह मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने मांग किया है देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से कि ऐसे आतंकवादी संगठन जिसने इस घटना की जिम्मेदारी ली है और विशेष कर उन आतंकवादियों को जिन्होंने धर्म पूछ कर मासूमों की निर्मम हत्या की है, उसे गिरफ्तार ना करें बल्कि सीधा गोली मारने का आदेश दे। मौके पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु मंडल, अजित दुबे, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, दानिश रहमान, राकेश दास, नगर अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, भागीरथ पंडित, राकेश साव, तिनका सेन, ललन राउत, सचिन राउत राज मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
फोटो जामताड़ा 06: कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।