Formation of Makhana Board to Boost Industries and Employment in Mithilanchal मिथिला का मखाना अब डॉलर लेकर आएगा : ललन सिंह, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFormation of Makhana Board to Boost Industries and Employment in Mithilanchal

मिथिला का मखाना अब डॉलर लेकर आएगा : ललन सिंह

केंद्र सरकार ने मखाना बोर्ड का गठन किया है जिससे मिथिलांचल का मखाना विदेश से डॉलर लाएगा। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने सभा में बताया कि इससे कई उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 24 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
मिथिला का मखाना अब डॉलर लेकर आएगा : ललन सिंह

झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। केंद्र सरकार ने मखाना बोर्ड का गठन किया है। अब मिथिलांचल का मखाना विदेश से डॉलर लेकर भारत आएगा। सिर्फ एक मखाना से यहां कई प्रकार के उद्योग बढ़ेंगे और रोजगार बढ़ेगा। उक्त बातें केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोहना उत्तर पंचायत के दुर्गा मंदिर प्रांगण में आमंत्रण सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा यह सौभाग्य की बात है कि हमारे मिथिला में, हमारे घर पर हमारे प्रधानमंत्री आ रहे हैं। सुबह 9 बजे तक सभी सभा स्थल पर पहुंचकर अपना सीट पकड़ लेंगे। प्रधानमंत्री अब एक घंटा ही यहां रुकेंगे। उनका भाषण, संबोधन और कार्यक्रम 11:30 से शुरू होकर 12:30 तक चलेगा। राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि संभवत बिहार का यह पहला पंचायत है जहां प्रधानमंत्री आ रहे हैं। ऐसा ना हो कि पंचायत के लोग कुछ विलंब से जाएं और आगे का सीट पूरा भरा हुआ पाए। इसलिए सभी सुबह के समय ही प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जरूर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के कारण पूरा देश दुखी है। जिससे प्रधानमंत्री के सभा में किसी भी प्रकार का स्वागत कार्यक्रम नहीं होगा। फूल माला,पाग दोपता, ढोल बजा के सभी कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं। ऐसी दु:ख की घड़ी में भी मिथिलांचल का प्रेम प्रधानमंत्री को खींच कर ला रहा है। जिले के प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि पंचायती राज दिवस पूरे देश में मनाया जाता है और इस अवसर पर प्रधानमंत्री मधुबनी जिले में आ रहे है। मैं यहां के प्रभारी मंत्री हूं, इस लिहाज से भी हमें गर्व हो रहा है और यह गर्व आपके कारण हो रहा है। आप जब वहां भारी संख्या में आएंगे तो प्रधानमंत्री आपको देखेंगे। जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव झा ने प्रधानमंत्री के यहां आने के लिए सांसद संजय झा व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के प्रयास को साधुवाद दिया है। उनकी सराहना की है। आमंत्रण सभा का संचालन जदयू के महासचिव रंजीत झा कर रहे थे। सभा को पूर्व एमएलसी विनोद सिंह प्रो. संजीव झा, मुखिया अशोक कुमार झा, प्रवीण मंडल, संतोष सिंह, रंजन झा,अनूप कश्यप,संतोष सिंह ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।