PM Launches New Trains and Rail Projects to Enhance Connectivity in Mithila प्रधानमंत्री मोदी मिथिला क्षेत्र को देंगे चार नयी ट्रेनों की सौगात, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPM Launches New Trains and Rail Projects to Enhance Connectivity in Mithila

प्रधानमंत्री मोदी मिथिला क्षेत्र को देंगे चार नयी ट्रेनों की सौगात

प्रधानमंत्री गुरुवार को मिथिलावासियों को चार नई ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें सहरसा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस और जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल शामिल हैं। इसके साथ ही सुपौल पिपरा रेल लाइन और दो रेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 24 April 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री मोदी मिथिला क्षेत्र को देंगे चार नयी ट्रेनों की सौगात

मधुबनी,वरीय संवाददाता। देश भर में रेल संपर्क को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री मिथिलावासियों को चार नयी ट्रेनों का सौगात देंगे। सहरसा और मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल और पिपरा और सहरसा तथा सहरसा और समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। सुपौल पिपरा रेल लाइन,हसनपुर बिथान रेल लाइन और छपरा और बगहा में दो 2-लेन रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। खगड़िया-अलौली रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी में सुधार होगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सुपौल पिपरा रेल लाइन, हसनपुर बिथान रेल लाइन और छपरा और बगहा में दो 2 लेन रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। वह खगड़िया-अलौली रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। सांसद संजय झा ने बताया कि पीएम विशेष विमान से दरभंगा पहुंचेंगे वहां से सेना के हेलीकॉप्टर से झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।