बड़हरिया में वीर कुंवर सिंह की मनाई गई जयंती
बड़हरिया के जोगापुर कोठी स्थित एक निजी स्कूल में बाबू कुंवर सिंह जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। बच्चों ने उनके चित्र पर फूल अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की...

बड़हरिया। प्रखंड के जोगापुर कोठी के पटेल नगर में एक निजी स्कूल में बाबू कुंवर सिंह जयंती धूमधाम से मनाई गई। बच्चों ने बाबू कुंवर सिंह के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। बीर कुंवर सिंह स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई। जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह पटेल और रूपा पटेल ने किया। वही राजेश सिंह पटेल ने कहा की बाबू कूवर सिंह एक महान क्रान्ति कारी नेताओ मे से एक थे। इनका जन्म बिहार राज्य के आरा जिला के जगदीशपुर में हुआ था। जिन्होंने देश के लड़ाई में अंग्रेजी सेना के मुंहतोड़ जवाब दिया था। मौके पर रोहित कुमार, अंशु कुमार, शिवम कुमार, विश्वजीत कुमार, ऊदय कुमार,ऋषि कुमार, जश्न कुमारी, साक्षी कुमारी, चंचल कुमारी ,कृत्तिका कुमारी, सुहाना खातून, स्वेता कुमारी, साक्षी कुमारी, कृति कुमारी, पलक कुमारी, आकांक्षा कुमारी, ज्योति कुमारी, रिया कुमारी, लक्की कुमारी, सलोनी कुमारी, अंजलि कुमारी, निशा कुमारी, खुशी कुमारी, रश्मि कुमारी, पलक कुमारी, ऋषि कुमार सहित अन्य छात्र के अलावा स्कूल के तमाम शिक्षकों ने बाबू वीर कुंवर सिंह के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।