बीएसए ने तीन स्कूलों का किया निरीक्षण, खामियों पर चेताया
Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। बीएसए रिद्धी पांडेय ने बुधवार को तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण
महराजगंज, निज संवाददाता। बीएसए रिद्धी पांडेय ने बुधवार को तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अध्यापक तो मौजूद मिले, लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं मिली। इस पर अध्यापकों को मन लगाकर पढ़ाने और गुणवत्ता बनाए रखने का कड़ा निर्देश दिया। शत-प्रतिशत बच्चों को निपुण बनाने का अल्टीमेटम भी दिया।
बीएसए ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय दरहटा व उच्च प्राथमिक विद्यालय दरहटा का निरीक्षण किया। यहां सभी शिक्षक मौजूद मिले। इस दौरान बच्चों के बीच जाकर उनके पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न भी पूछा। कुछ बच्चों ने सही जवाब दिया तो कुछ हिचकिचाते नजर आए। इस पर प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को शत प्रतिशत बच्चों को निपुण बनाने का निर्देश दिया।
एमडीएम मानक व गुणवत्ता में बनवाने व विद्यालय की नियमित सफाई कराने का निर्देश दिया। शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर भी जोर दिया। इसके बाद वह कम्पोजिट विद्यालय बैजनाथपुर कला पर पहुंची। यहां भी सभी शिक्षक मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों से प्रश्न भी पूछा। उन्होंने शिक्षकों को विज्ञान, भूगोल व गणित पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
कहा कि जो बच्चे कक्षा में कमजोर हैं उन पर अधिक ध्यान दिया जाय। बच्चों को लू व गर्मी से बचाने के लिए भी विद्यालय में जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया। निर्देश दिया कि कोई बच्चा बीमार प्रतीत हो तो उस पर विशेष ध्यान दें। जरूरत महसूस होने पर तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी व अभिभावक को सूचित करें।
बीएसए रिद्धी पांडेय ने बताया कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, शैक्षिक वातावरण, बच्चों के नामांकन व उनके ठहराव सहित शिक्षकों को उनके दायित्व प्रोत्साहन के लिए स्कूलों का नियमित निरीक्षण जारी रहेगा। जहां कमी मिलेगी वहां कार्रवाई होगी। जहां बेहतर दिखेगा वहां के जिम्मेदारों को सम्मानित भी किया जाएगा।
बीएसए ने बच्चों से पूछा प्रश्न:
बीएसए ने स्कूल निरीक्षण के दौरान बच्चों से भूगोल व विज्ञान से पर्यावरण सुरक्षा, सर्कुलेटरी सिस्टम, गणित में जोड़-घटाना करवाया। हिन्दी में किताब बढ़वाई। इसके अलावा राजधानी का नाम व बिटामिन व प्रोटीन के बारे में भी प्रश्न पूछा। इसमें कई बच्चों ने शानदार जवाब दिया। इस पर उन्हें शाबाशी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।