इटावा में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
Etawah-auraiya News - दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर शोएब अंसारी नामक 26 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया। वह मंगलवार को साइकिल से काम पर जा रहा था, जब मेहरा फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे कुचल दिया। पुलिस ने...

दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के मेहरा फाटक के पास बैरन टोला का रहने वाला 26 वर्षीय शोएब अंसारी पुत्र अलीमुद्दीन की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के पास मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त हुई, मृतक के बड़े भाई उवैश अंसारी ने बताया कि शोएब बस स्टैंड पर एक जनरल स्टोर की दुकान में काम करता था। रोजाना की तरह वह मंगलवार सुबह साइकिल से दुकान गया था। मंगलवार शाम करीब छह बजे के बाद वह मेहरा फाटक की तरफ गया था। वहां साइकिल खड़ी करके रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी कानपुर तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।