केसीसी स्वीकृत करने में कोताही न बरतें बैंक प्रबंधक: डीसी
लोहरदगा में उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। इसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना और पीएमएफएमई की उपलब्धियों पर चर्चा हुई। बैंकों द्वारा...

लोहरदगा, संवाददाता।समाहरणालय सभाकक्ष, लोहरदगा में बुधवार को उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में उद्योग विभाग लोहरदगा अंतर्गत वर्ष 2024-2025 में संचालित योजनाओं की समीक्षा में की गयी। समीक्षा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीएमएफएमई अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य और उपलब्धि पर चर्चा की गई। साथ ही, पीएम विश्वकर्मा अंतर्गत उपलब्धि पर चर्चा की गई। पीएमएफएमई में उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
डीसी ने जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न बैंकों द्वारा केसीसी ऋण वितरण की समीक्षा की गई। केसीसी ऋण स्वीकृत नहीं करने वाले बैंक प्रबंधकों को कड़े निर्देश दिए। पीएम स्वनिधि और केपीआई के प्रगति की भी समीक्षा की गई।
सभी बैंक प्रबंधकों को प्रखण्ड परिसर में अपने-अपने बैंक का मिनी बैंक खोलने के लिए प्रखंड परिसर में स्थान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। इच्छुक बैंकों से आवेदन आमंत्रित किये गए। बैठक में डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जीएम जिला उद्योग केंद्र रघुवर सिंह, डीएओ कालेन खलखो, एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड समेत विभिन्न बैंकों के बैंक प्रबंधक-प्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।