CCL Hajari Bagh Project Seeks Police Assistance to Curb Diesel and Coal Theft परेज सुरक्षा विभाग ने चेारी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को दिया आवेदन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCCL Hajari Bagh Project Seeks Police Assistance to Curb Diesel and Coal Theft

परेज सुरक्षा विभाग ने चेारी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को दिया आवेदन

वेस्ट बोकारो के परेज ईस्ट ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट ने डीजल और कोयला चोरी रोकने के लिए पुलिस से मदद मांगी है। सुरक्षा प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि रात में चोर मशीनों से डीजल चुराते हैं और कोल डिपो से भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 24 April 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
परेज सुरक्षा विभाग ने चेारी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को दिया आवेदन

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के परेज ईस्ट ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट के सुरक्षा विभाग ने डीजल और कोयला चेारी पर अंकुश लगाने के लिए वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को आवेदन दिया है। अपने आवेदन में परियोजना के सुरक्षा प्रभारी अजय कुमार ने कहा है कि प्रतिदिन रात्री में चोर पिट ऑफिस, खदान और परियोजना क्षेत्र में खड़े डंपर, डोजर सहित अन्य मशीनों से डीजल चोरी करने का प्रयास करते रहते हैं। जिसकी वजह से सुरक्षाकर्मियों के बीच सुरक्षा को लेकर भय और दहशत बना रहता है। वहीं दूसरी ओर परियोजना के कोल डिपो से दर्जनों की संख्या में महिलाएं और पुरुष कोयला चोरी करते रहते हैं। जिसकी वजह से खदान सुचारु रुप से नहीं चल पाता है। कभी भी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। जब इन्हें सुरक्षाकर्मी रोकने का प्रयास करते हैं तो मारपीट और हाथा पाई की नौबत आ जाती है। सुरक्षा प्रभारी ने पुलिस से चोरी रोकने में सहयोग कर सरकारी संपती को बचाने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।