लोहरदगा में दादा-दादी और नाना-नानी हुए सम्मानित
लोहरदगा में वीर कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में भव्य दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण, छात्राओं...

लोहरदगा, संवाददाता।वीर कुंवर सिंह जयंती के पावन अवसर पर सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, लोहरदगा में भव्य दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। छात्राओं, इशिका आर्य, पलक कुमारी, सिद्धि शर्मा और उनकी सहेलियों ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके बाद आचार्य गणेश प्रसाद साहू ने वीर कुंवर सिंह के प्रेरणादायक जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। छोटे-छोटे बच्चों ने वेलकम टू माय स्कूल गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसने दर्शकों को खूब आनंदित किया। प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडेय ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय सभ्यता और संस्कृति की रक्षा करना और युवा पीढ़ी को अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना से जोड़ना है। विद्या भारती विद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बाबू वीर कुंवर सिंह को महान स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया और उनकी प्रसिद्ध पंक्तियां सुनाईं: अस्सी बरस की हड्डी में जागा जोश पुराना था,
सब कहते हैं, कुंवर सिंह बड़ा वीर मर्दाना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।