प्रीतमनगर सहित कई मोहल्लों में ढाई घंटे बिजली गुल
Prayagraj News - बुधवार रात धूमनगंज क्षेत्र के कई मोहल्लों में तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने शिकायत की, जिसके बाद मरम्मत कार्य शुरू हुआ। करीब ढाई घंटे बाद रात 11:00 बजे बिजली आपूर्ति...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 April 2025 12:33 AM

धूमनगंज क्षेत्र के कई मोहल्लों में बुधवार रात तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से शिकायत की। इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू हुआ। करीब ढाई घंटे बाद रात लगभग 11:00 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। जानकारी के अनुसार, रात करीब 8:30 बजे धूमनगंज, सुलेमसराय, प्रीतम नगर, सूबेदारगंज, साकेत नगर और कन्हैयापुर सहित कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। पता चला कि कैंट इलाके के उस केंद्र में तकनीकी खराबी आई, जहां से आपूर्ति होती है। बिजली गुल होने से गर्मी के कारण लोग परेशान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।