Jan Seva Party Discusses Railway Issues in Mihijam Meeting जन सेवा पार्टी की बैठक में समस्याओं पर चर्चा, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsJan Seva Party Discusses Railway Issues in Mihijam Meeting

जन सेवा पार्टी की बैठक में समस्याओं पर चर्चा

मिहिजाम, प्रतिनिधि लवे से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। जिला प्रवक्ता छोटेलाल मंडल ने कहा कि चिरेका प्रशासन अभी भी कानगोई पॉकेट गेट एवं कुर्मीपा

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाThu, 24 April 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
जन सेवा पार्टी की बैठक में समस्याओं पर चर्चा

जन सेवा पार्टी की बैठक में समस्याओं पर चर्चा मिहिजाम, प्रतिनिधि

रेलपार स्थित अंबेडकर नगर में बुधवार को जन सेवा पार्टी की बैठक पार्टी के नगर अध्यक्ष पवन देव राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के संयोजक सह पार्टी नेता राकेश लाल उपस्थित रहे।

इस दौरान मिहिजाम नगर में रेलवे से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। जिला प्रवक्ता छोटेलाल मंडल ने कहा कि चिरेका प्रशासन अभी भी कानगोई पॉकेट गेट एवं कुर्मीपाड़ा पॉकेट गेट को आवागमन के लिए नहीं खोला है। हमारे संयोजक राकेश लाल ने जनता के हक में चिरेका प्रशासन से पॉकेट गेट खुलवाने की मांग की। हम सभी जन सेवा पार्टी के कार्यकर्ता पुनः राकेश लाल के नेतृत्व में चिरेका प्रशासन के खिलाफ जन हित की लड़ाई लड़ेंगे।

वहीं राकेश लाल ने कहा कि चिरेका प्रशासन मिहिजाम के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार करती आई है। मिहिजाम के जनता के बीच में आपसी एकता और तालमेल की कमी के वजह से चिरेका प्रशासन इसका खूब फायदा उठा रहा है।

उन्होंने कहा कि चिरेका प्रशासन को पानी, बिजली, जमीन, रास्ता हम दें, मगर चिरेका प्रशासन नौकरी, शिक्षा, अस्पताल सहित तमाम सुविधा केवल बंगाल के लोगों को देती है।

कानगोई पॉकेट गेट, कुर्मीपाड़ा पॉकेट गेट निश्चित रूप से मिहिजाम के लोगों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है और इसे हम लेके रहेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चिरेका में सैकड़ों की संख्या में प्राइवेट में बहालियां हुई हैं और ये बहाली चिरेका प्रशासन ठेकेदारों के माध्यम से तमाम बहालियां करवा रही हैं। लेकिन आश्चर्य है कि इन नियुक्तियों में स्थानीय मिहिजाम और चित्तरंजन के बेरोजगारों युवाओं को मौका नहीं दिया जा रहा है। जन सेवा पार्टी ऐसे अवैध नियुक्तियों का विरोध करती है। अगर स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता नहीं देती है तो चिरेका प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। नगर अध्यक्ष ने कहा कि मिहिजाम नगर इकाई पूर्ण रूप से इस आंदोलन में भाग लेगी और पार्टी के कार्यकर्ता चिरेका प्रशासन के खिलाफ चित्तरंजन बंद का भी आवाहन करेंगे। मौके पर बिट्टू यादव, चन्द्रशेखर साव, पंकज राम, अचिंतो मंडल, शंभू शर्मा, अमन अली अलावे अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फोटो मिहिजाम 01 बैठक के बाद जानकारी देते जन सेवा पार्टी के लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।