स्वाधीनता संग्राम में कुंवर सिंह के योगदानों को नहीं भुलाया जा सकता: डीएसपी
सिमडेगा में वीर कुंवर सिंह जयंती मनाई गई। डीएसपी रणवीर सिंह ने प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और वीर कुंवर सिंह के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि उनकी बहादुरी का उदाहरण दुर्लभ है और युवाओं को उनके...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला इकाई के बैनर तले बुधवार को वीर कुंवर सिंह जयंती मनाई गई। मौके पर चिल्ड्रेन पार्क स्थित वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्र्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डीएसपी रणवीर सिंह ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत के स्वाधीनता संग्राम में वीर कुंवर सिंह का योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। डीएसपी ने कहा कि वृद्धावस्था में भी उन्होंने जिस तरह से अंग्रेजो का मुकाबला किया, वैसा उदाहरण दुर्लभ है। उन्होंने समाज के सदस्यों से उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। मौके पर वीर कुंवर सिंह को महान देशभक्त और गरीबो का हितैषी बताते हुए उनके आदर्शो को अपनाने पर जोर दिया गया। इधर डाकबंगला परिसर में भी बाबु वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत डीएसपी रणवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व नप अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी ने संयुक्त रुप से दीप प्रजवल्लित कर किया। मौके पर समाज के पदधारियों ने अपने अपने संबोधन में कहा कि वीर कुंवर सिंह युवा पीढ़ी को राष्ट्र भक्ति का नया संदेश दिया। मौके पर बच्चों के द्वारा पेंटिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गोरखनाथ सिंह, टीपी सिंह, अरुण सिंह, कृष्णा सिंह, अखिलेश सिंह, रामजी यादव, आकाश सिंह, केके रोहिल्ला, जगदीश सिंह, योगेन्द्र रोहिल्ला, नवीन सिंह, विश्वा सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।