VHP Condemns Terror Attack on Tourists in Pahalgam Jammu and Kashmir कश्मीर आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत पर विहिप ने व्यक्त की शोक संवेदना, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsVHP Condemns Terror Attack on Tourists in Pahalgam Jammu and Kashmir

कश्मीर आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत पर विहिप ने व्यक्त की शोक संवेदना

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत पर विहिप ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। विहिप ने इस हमले को पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामी आतंकवाद का हिस्सा बताते हुए केंद्र सरकार से ठोस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 24 April 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
कश्मीर आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत पर विहिप ने व्यक्त की शोक संवेदना

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत के मामले को लेकर विहिप जिला इकाई ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने इस अमानवीय घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शहीदों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने घायल पर्यटकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह हमला पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामी आतंकवाद की नापाक साजिश का हिस्सा है, जिसे भारत सरकार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से कायराना हरकत का माकूल जवाब देने की बात कही। जिला मंत्री कृष्णा शर्मा कहा कि बार-बार निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर देश को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है, जिसे अब निर्णायक कार्रवाई से ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब केवल निंदा और संवेदना से बात नहीं बनेगी, बल्कि सरकार को सख्त और ठोस सैन्य एवं कूटनीतिक कदम उठाने होंगे। विहिप ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं कहां की इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ खड़ी है। विहिप और बजरंग दल द्वारा 25 अप्रैल को पाकिस्तान एवं इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन तथा हमले में मारे गए दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिला एंव प्रखंड स्तर पर किया जाएगा।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।