बाबु वीर कुंवर सिंह को समाज के लोगों ने किया नमन
क्षत्रिय समाज ने अलिंगुड़ चबुतरे में बाबू वीर कुंवर सिंह को याद किया। लखन सिंह और अन्य सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन की उपलब्धियों पर चर्चा की। 1857 के सिपाही विद्रोह में उनका...

बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के अलिंगुड़ चबुतरे में क्षत्रिय समाज ने बाबू वीर कुंवर सिह को याद किया। क्षत्रिय समाज के सदस्य लखन सिंह, गौरी सिंह, बीरनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से बाबू बीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। मौके पर बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि 80 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने अंग्रेजों को देश से निकालने का काम किया। 1857 के सिपाही बिद्रोह में बाबू वीर कुंवर सिंह ने बिहार से देश को आजाद करने के लिए अगुवाई की थी। वक्ताओं उनके बताये रास्ते पर समाज के लोगों को चलने का आगह किया। मौके पर समाज के कई सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।