पहलगाम में हमला के खिलाफ चौतरफा आक्रोश
Balia News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने बलिया में आक्रोश पैदा कर दिया है। शोक सभाओं में हमले की निंदा की गई और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से...
बलिया, हिन्दुस्तान संवाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले ने सबको झकझोर दिया है। जिले में इसे लेकर चौतरफा आक्रोश है। जगह-जगह शोक सभाएं हुईं और कायराना हमले की निंदा करते हुए आतंकवादियों से सख्ती से निपटने की मांग की गयी। जिला मुख्याालय पर तीनों बार के अधिवक्ताओं ने बैठक कर शोक जताया। इसके बाद न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय किया। दी सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दूबे व क्रिमिनल एण्ड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत सिंह उर्फ साधु के संयुक्त नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सभागार में बैठक की। आतंकी घटना में मृत लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट की गई। इसके बाद अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे।
उधर, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट बार के सभागार बैठक हुई। दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गयी। आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी। अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायिक कार्य नहीं किया।
उधर, दस्तावेज एवं स्टांप विक्रेताओं ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए केन्द्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। आंतकी हमले में मरे हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने टीडी कालेज चौराहा पर आतंकवाद का पुतला फूंका। आतंकियों पर कड़ा प्रहार करने की मांग की गयी। इस दौरान नीशीथ कुमार श्रीवास्तव नीशू, शैलेश श्रीवास्तव, विशांत गौरव, मुकेश श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, विनय, सौरभ, सौम्य, कन्हैया, अभिषेक, संजय वर्मा, नागा, अजीत, सुजीत, राघवेंद्र आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।