Rain Causes Flooding in City Due to Clogged Drains Residents Demand Clean-up अटे पड़े नाले, बारिश में फिर से तालाब बनेंगी सड़केंकें , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRain Causes Flooding in City Due to Clogged Drains Residents Demand Clean-up

अटे पड़े नाले, बारिश में फिर से तालाब बनेंगी सड़केंकें

Bijnor News - शहर के नालों में गंदगी भर गई है, जिससे बारिश में सड़कों पर जलभराव होने की आशंका है। लोगों का कहना है कि नालों की सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। हाल ही में हुई बारिश ने नगरपालिका के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 24 April 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
अटे पड़े नाले, बारिश में फिर से तालाब बनेंगी सड़केंकें

शहरभर के नाले अटे पड़े हैं, इसके चलते बरसात में फिर से सड़कों के तालाब बनने के आसार हैं। लोगों का कहना है कि नालों की तलीझाड़ सफाई न हो पाना इसका मुख्य कारण है और सोमवार को हुई थोड़ी सी बारिश में ही नजारा आम हो चुका है। दरअसल बीते सोमवार की शाम थोड़ी सी देर हुई तेज बारिश ने ही नगरपालिका के सफाई के दावों की पोल खोल दी। अटे पड़े नालों की गंदगी सड़कों पर नाले के पानी के साथ बहती दिखाई दी। मुख्य डाकघर के चौराहे, स्कूल रोड समेत जगह-जगह नालों की निकासी ठप होने से गंदगी निकलकर सड़कों पर आ गई। लोगों का कहना है कि नालों की वार्षिक तलीझाड़ सफाई अभी तक नहीं कराई जाने के कारण लोगों को गंदगी व जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि हर बार नालों की तलीझाड़ सफाई के नाम पर खानापूरी होती है, इस बार अभी तक नालों की सफाई शुरु भी नहीं हुई है। ऐसे में शहर के सभी नाले नालियों की बरसात से पूर्व सफाई हो जाने पर सवालिया निशान लग रहा है।

वर्जन

मैनुअल नालों की सफाई शुरु करा दी गई है तथा बड़े नालों की तलछट सफाई के लिए भी टेंडर आमंत्रित किये जा चुके हैं। 27 अप्रैल को टेंडर हो जाएगा। - विकास कुमार, अधिशासी अधिकारी, बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।