Temperature Soars to 42 C in District Residents Face Heat Wave Challenges जिले का तापमान पहुंचा 42 डिग्री, लोग हलकान, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsTemperature Soars to 42 C in District Residents Face Heat Wave Challenges

जिले का तापमान पहुंचा 42 डिग्री, लोग हलकान

जिले में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोग गर्मी और उमस के कारण परेशान हैं। चिकित्सक गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। अस्पतालों में गर्मी से संबंधित बीमारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाThu, 24 April 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
जिले का तापमान पहुंचा 42 डिग्री, लोग हलकान

जिले का तापमान पहुंचा 42 डिग्री, लोग हलकान मिहिजाम/ जामताड़ा, प्रतिनिधि । एक तो बिजली की आंखमिचौनी ऊपर से उमस और चिलचिलाती धूप से आम लोगों का जनजीवन बेहाल कर दिया है। गर्म हवा के थपेड़ों ने जिलेवासियों को गर्मी से होने वाली बीमारियों का भय सता रहा है। पिछले दिनों से तेज धूप व तेज रफ्तार से चल रही गर्म हवा के चलते मौसमी बीमारियों में इजाफा होने की संभावना जतायी जा रही है। तीखी धूप व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को हलकान कर दिया है। दिन का तापमान इतना तल्ख हो गया है कि सड़क पर निकलने से लोग हिचक रहे हैं। जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं चल रही गर्म हवा ने लोगों को परेशान किया। सुबह के 10 बजते ही तेज धूप व भीषण गर्मी लोगों को इस कदर परेशान कर रहा है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है। हालांकि लोग अपने जरूरत के मुताबिक घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान लोगों को धूप व गर्मी से बचने के उपाय करते जा रहे हैं।

बरतें सावधानी:

जिले में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए चिकित्सक भी सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। लगातार बढ़ती गर्मी के बीच अस्पतालों में डायरिया व पेट में दर्द जैसी शिकायतों को लेकर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने को देखते हुए चिकित्सक भी लोगों को इस मौसम में अभी से सतर्कता बरतने को कह रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी से बचाव के लिए अधिक से अधिक पानी का सेवन करें। वे तला, भूना चीज खाने से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही सूती कपड़ा पहनने, तेज धूप में नहीं निकलने की सलाह दी है। कहा कि तेज धूप व गर्म हवा की चपेट में आकर लोग बीमार पड़ रहे हैं।

फोटो मिहिजाम02गर्मी से बचने के प्रयास करते राहगीर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।