Farmers Issues Lead to Major Movement Call at Bhakiyu Meeting भाकियू राष्ट्रवादी गुट की एक बैठक का आयोजन किया गया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFarmers Issues Lead to Major Movement Call at Bhakiyu Meeting

भाकियू राष्ट्रवादी गुट की एक बैठक का आयोजन किया गया

Shahjahnpur News - बुधवार को भाकियू राष्ट्रवादी गुट की बैठक उदारा गांव में आयोजित की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए बड़े आंदोलन की आवश्यकता बताई। ओम प्रकाश सिंह ने एमएसपी पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 24 April 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
भाकियू राष्ट्रवादी गुट की एक बैठक का आयोजन किया गया

बुधवार को भाकियू राष्ट्रवादी गुट की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक उदारा गांव में प्रदेश प्रवक्ता मदनपाल सिंह यादव पूर्व अधिशासी अभियंता के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें संगठन विस्तार पर भी चर्चा हुई। पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है। संस्थापक सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने एमएसपी पर गारंटी कानून लागू करने पर जोर दिया। प्रमोद कुमार वर्मा ने कहा कि प्रदेश में आवारा पशुओं से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशालाओं में भिजवाया जाए। इस अवसर पर मस्ताना जी,महेंद्र सिंह यादव,रामकुमार गौतम, दिनेश सिंह, बृजमोहन गौतम, हिमांशु अग्निहोत्री, अजीत यादव, पंडित भवानी प्रसाद, राजेश सिंह, मैकूलाल यादव, उल्फत सिंह यादव, सियाराम, राजेंद्र सिंह, अनिल सिंह, खुशीराम राठौर, हरिओम आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।