शॉर्ट- सर्किट से घर में लगा आग, घर जलकर हुआ राख
शॉर्ट- सर्किट से घर में लगा आग, घर जलकर हुआ राखशॉर्ट- सर्किट से घर में लगा आग, घर जलकर हुआ राखशॉर्ट- सर्किट से घर में लगा आग, घर जलकर हुआ राखशॉर्ट- सर

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के किशुनपुर टोली निवासी संतोष भुईयां के घर में बुधवार को बिजली के की तार शॉर्ट-सर्किट से घर में आग लग गया। आगलगी की इस घटना में संतोष भुईयां का खपरैल मकान, घर के अंदर रखा खाने पीने की सामग्री जलकर राख हो गया है। इस संबंध में संतोष भुईयां और वार्ड पार्षद नंदकिशोर भुईयां ने बताया कि बेटी के शादी के लिए थैला में रखा एक लाख रूपए और घर का सारा सामान सहित खपरैल मकान जलकर रखा हो गया। इस घटना में नगद सहित लगभग डेढ़ लाख रूपए की क्षति हुई है। आगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को फोन नंबर 101 पर देने पर प्रयास किया गया, परंतु फोन नहीं लग पाया। घर में लगे आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। घर जल जाने से पूरा परिवार बेघर हो गया है। पीड़ित ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।