Women Empowerment Through Dialogue Program Sharing Experiences and Government Support in Kishanganj संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने साझा किए अनुभव, महत्वपूर्ण मुद्दों पर उठाई आवाज, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsWomen Empowerment Through Dialogue Program Sharing Experiences and Government Support in Kishanganj

संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने साझा किए अनुभव, महत्वपूर्ण मुद्दों पर उठाई आवाज

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने किए अनुभव, महत्वपूर्ण मुद्दोंसंवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने किए अनुभव, महत्वपूर्ण मुद्दो

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 24 April 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने साझा किए अनुभव, महत्वपूर्ण मुद्दों पर उठाई आवाज

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संवाद कार्यक्रम में गांव की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। अब तक चौखट व घूंघट के अंदर रहने को जीवन मानने वाली महिलाएं अब मुखर होकर अपनी बात रख रही है। महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुझाव भी दे रहीं हैं। महिला संवाद कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा करती हुई, मजकुरी पंचायत, कोचाधामन प्रखंड की पायल कुमारी ने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल रही है. जब वे स्कूल में पढ़ती थी, तब उन्हें पोशाक, साइकल, छात्रवृत्ति का लाभ मिला. मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना के तहत बारहवीं पास करने पर 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, सरकार से प्राप्त हुई. अभी वे स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. उनका सपना अफसर बनने का है. सरकार की विभिन्न योजना, बालिकाओं की उच्च शिक्षा में सहयोगी बन रही है. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएँ इस संबंध में अपना अनुभव साझा कर रही हैं. वहीं, मजकुरी पंचायत की कविता देवी और बेबी देवी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे सरकार की योजना का लाभ लेकर, घर में शौचालय का निर्माण करवाया है. जिससे उन्हें अब, बाहर जाकर शौच के लिए, रात का इंतज़ार नहीं करना पड़ता है. घर में शौचालय निर्माण से सम्मान और सुरक्षा दोनों मिल रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं के अनुभव सामने आ रहे हैं. चरणबद्ध तरीके से जिला के सातों प्रखंड के गांव टोलों में प्रतिदिन, महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. महिलाएं, महिला संवाद कार्यक्रम में बेबाकी से अपनी बातें रख रही हैं. विभिन्न ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में, गांव टोलों की स्थानीय आकांक्षा, समस्या भी सामने आ रही हैं. संवाद में भाग लेते हुए वृद्ध महिलाओं ने बढ़ती मंगाई को देखते हुए, पेंशन राशि में वृद्धि की बातें रखीं. वहीं, कृषि कार्य के लिए खाद बीज की अधिक कीमत, उसकी ससमय उपलब्धता, कृषि लागत में वृद्धि, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर की कमी जैसे मुद्दों पर महिलाओं ने सरकार से बेहतर कार्य नीति बनाने की आकांक्षा व्यक्त की. ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा व्यक्त आकांक्षाओं झ्र समस्याओं को दर्ज किया जा रहा है. सरकार के विभिन्न स्तरों पर इसे भेजा जाएगा. वहीं, महिला संवाद कार्यक्रम में जागरूकता रथ के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकरी पर आधारित वीडियो दिखाई जा रही है. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाय जा रहे योजनाओं की जानकरी युक्त लीफलेट भी दिया जा रहा है. बुधवार को किशनगंज जिला के सातों प्रखंड के कुल 20 ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. गुरुवार को भी महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।