पहलगाम में आंतकी हमले को लेकर जमालपुर रेल पुलिस हाई अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 28 पर्यटकों की मौत के बाद जमालपुर रेल जिला हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा बढ़ाने के लिए विभिन्न स्टेशनों पर विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों के...

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत से लोगों में जहां आक्रोश है वहीं रेल जिला हाई अलर्ट हो गयी है। रेल जिला जमालपुर के एसआरपी रमण कुमार चौधरी के आदेश पर बुधवार को जमालपुर, किऊल, भागलपुर, जमुई, झाझा, बड़हिया, नवादा और शेखपुरा स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी। प्रत्येक ट्रेनों के आने-जाने के समय विशेष निगरानी के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जमालपुर स्टेशन पर रेल थाना जमालपुर के एसएचओ स्वराज कुमार की अगुवाई में प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन और चार, पार्सल विभाग, टिकट काउंटर कक्ष, वाहन स्टैंड पर सर्च अभियान चलाया गया। यात्रियों के सामानों की तलाशी मेटल डिटेक्टर से ली गयी। इसके अलावा जमालपुर यार्ड, पटरी की भी जांच की गयी है। एसएचओ स्वराज कुमार ने बताया कि आंतकी हमले को लेकर विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। ट्रेनों में भी विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। इधर, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा की अगुवाई में विशेष सर्च अभियान शुरू की गयी है। जमालपुर स्टेशन के अलावा, रतनपुर, बरियारपुर, धरहरा, कजरा, अभयपुर और उरैन में सर्च अभियान चलाया गया। मेटल डिटेक्टर एवं डॉग स्क्वायड से भी सामानों की जांच की जा रही है।
इन ट्रेनों में विशेष सर्च अभियान: बुधवार को जमालपुर से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में विशेषकर विक्रमशिला, ब्रह्मपुत्र मेल, सूरत एक्सप्रेस, समर स्पेशल ट्रेन, गरीबरथ, मालदा किऊल, दानापुर भागलपुर, साहिबगंज दानापुर, फरक्का सहित अन्य ट्रेनों में रेल पुलिस मेटल डिटेक्टर के साथ सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान बेटिकट यात्रियों में दिनभर हड़कंप मचा रहा।
आतंकियों को मुंहताोड़ जवाब देने की जरूरत: दिल्ली और कोलकाता से जमालपुर आने वाली यात्रियों में देवशंकर, सौरव, जॉनी कुमार, अखिलेश कुमार, पवन कुमार, श्यामा देवी ने केंद्र सरकार से अतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। यात्रियों ने कहा कि देश में यह पहला मौका है, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारकर 28 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी। अतांकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।
क्या कहते हैं अधिकारी
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद रेल पुलिस हाई अलर्ट मोड में है। घटना के बाद प्रत्येक स्टेशनों व ट्रेनों में विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
रमण कुमार चौधरी, एसआरपी, रेल जिला जमालपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।