संगठन विस्तार को लेकर एबीवीपी की बैठक
हवेली खड़गपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान, और कॉलेज में समस्याओं को सुधारने पर चर्चा की गई। प्रवासी कार्यकर्ता पशुपतिनाथ ने एबीवीपी की...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को नगर के नंदलाल बसु चौक स्थित दुर्गा स्थान के समीप एक भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हवेली खड़गपुर नगर इकाई की बैठक नगर मंत्री सौरभ झा की अध्यक्षता में की गई। जिसमें संगठन विस्तार, नगर इकाई गठन, आगामी सदस्यता अभियान, विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस एवं कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था को सुधारने से जुड़े अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रवासी कार्यकर्ता मुंगेर विभाग के विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ मौजूद थे। पशुपतिनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि एबीवीपी समाज का अग्रणी संगठन है एवं हमारा उद्देश्य व्यक्ति के चरित्र निर्माण के माध्यम से राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना है। जिला संयोजक अंकित जायसवाल ने कहा हरि सिंह महाविद्यालय में प्रतिदिन एबीवीपी की हेल्प डेस्क से सैकड़ों छात्र छात्राओं को मदद मिल रही है। धन्यवाद ज्ञापन नगर उपाध्यक्ष प्रिंस रतन ने किया। मौके पर प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक सत्यम कुमार निराला, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजीव आनंद, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम केशरी, कॉलेज अध्यक्ष अर्पण, नगर कोषाध्यक्ष आर्यन केशरी, नगर कार्यालय मंत्री सचिन कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष शैलव झा, सुभाष कुमार, अर्चना, साक्षी, विशाल कुमार आदि समेत एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।