दो थानों की पुलिस ने जब्त किया 507 लीटर विदेशी शराब, तीन गिरफ्तार
मुंगेर में शराब की तस्करी और भंडारण की सूचना पर पुलिस ने 507 लीटर विदेशी शराब जब्त की। सफियासराय चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान शराब लदी एक टैम्पो पकड़ी गई, जिसमें तीन धंधेबाज गिरफ्तार हुए। वहीं,...

मुंगेर, निज संवाददाता । शराब की तस्करी व बिक्री तथा भंडारण की गुप्त सूचना पर वासुदेवपुर और सफियासराय थाना की पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों का 507 लीटर विदेशी शराब जब्त किया। सफियासराय थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सफियासराय चौक पर शराब लदी एक हाफ डाला टैम्पो को जब्त करते हुए 3 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। टैम्पो से 180 एमएल टेट्रा पैक कुल 138.24 लीटर विदेशी शराब भी जब्त किया। गिरफ्तार धंधेबाजों में सदर बाजार जमालपुर निवासी 21 वर्षीय मो.आसिफ, 24 वर्षीय मो.सज्जाद और ऑटो मालिक 28 वर्षीय मो.अब्दुल शामिल है। सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि शराब की खेप ऑटो में छिपा कर ले जाई जा रही थी, जिसे वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
वहीं बासुदेवपुर थाना की पुलिस ने शराब भंडारण की गुप्त सूचना पर शेरपुर स्थित खेत में छिपा कर रखा गया विभिन्न ब्रांड का 369 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। जिसमें आईबी, बीपी, ओसी डीलक्स ब्रांड की शराब शामिल है। पूरबसराय थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान धंधेबाज फरार हो गया लेकिन उसकी पहचान कर ली गई है। इस संबंध में संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद धंधेबाज के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि धंधेबाज विदेशी शराब का डीलर था। जो बाहर से शराब की खेप मंगवा कर अपने पास स्टोर करता था और रिटेलर बिक्रेताओं को उपलब्ध कराता था
----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।