युवाओं को दिया जाए ऋण, न किया जाए परेशान : डीएम
Amroha News - अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान के संबंध में जिले के बैंक शाखा प्रबंधकों की बैठक ली। प्रत्येक

डीएम निधि गुप्ता ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान के संबंध में जिले के बैंक शाखा प्रबंधकों की बैठक ली। प्रत्येक बैंक से मुख्यमंत्री युवा विकास योजना में आए हुए प्रार्थना पत्रों के आधार पर कितने लोन दिए गए, कितने आवेदन लंबित हैं समेत अन्य विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी की। कहा कि प्राथमिकता के साथ जो भी आवेदन बैंकों को मिल रहे हैं, उनमें युवाओं को ऋण दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवेदकों को बेवजह परेशान नहीं किया जाए। यदि कोई आवेदन निरस्त किया जा रहा है, तब उसका सटीक कारण भी जरूर बताएं। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।