Women Empowerment Dialogue in Tarapur Focus on Education and Economic Self-Reliance महिला संवाद में महिलाओं ने रखी शिक्षा व आर्थिक स्वावलंबन की मांग, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsWomen Empowerment Dialogue in Tarapur Focus on Education and Economic Self-Reliance

महिला संवाद में महिलाओं ने रखी शिक्षा व आर्थिक स्वावलंबन की मांग

तारापुर के बेलबिहमा गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अनमोल महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदीयों और स्थानीय महिलाओं ने शिक्षा, स्वावलंबन और आर्थिक सशक्तिकरण पर चर्चा की। उन्होंने प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 24 April 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
महिला संवाद में महिलाओं ने रखी शिक्षा व आर्थिक स्वावलंबन की मांग

तारापुर, निज संवाददाता। बेलाडीह पंचायत अंतर्गत बेलबिहमा गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अनमोल महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदीयों व स्थानीय महिलाओं ने भाग लेकर ग्रामीण महिलाओं की शिक्षा, स्वावलंबन तथा आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़ी समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष खुलकर रखा। जीविका के बीपीएम अमरदीप वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बताया कि गांव में आज भी अनेक महिलाएं अशिक्षा के कारण सरकारी योजनाओं से वंचित हैं । उन्हें स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने सिलाई, कढ़ाई, बुनाई जैसे कार्यों के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की मांग रखी। महिलाओं ने कहा कि अभी हाल के दिन में प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य लाभूकों का चयन करने के लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है।इसके लिए सरकारी कर्मचारी स्थल पर पहुंचकर योग्य लाभूक के आवास बनाने वाले स्थान का जीयो टैग कर रहे हैं। लेकिन कुछ दलाल किस्म के लोग महिलाओं से एक से दो हजार रुपये ले रहे हैं। इसपर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की। अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि गांव में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने तथा स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।