सास को भगाने वाले दामाद को उसके पिता ने संपत्ति से कर दिया बेदखल, बोले-अब कोई संबंध नहीं
यूपी के अलीगढ़ में सास को भगाने वाला दामाद को उसके पिता ने संपत्ति से बेदखल कर दिया। कहा कि उससे अब मेरे परिवार का कोई संबंध नहीं है। गांव से बहिष्कार के बाद चर्चित सास-दामाद की जोड़ी का कोई पता नहीं है।

यूपी में अलीगढ़ के दादों क्षेत्र के गांव नगला मछरिया में बहिष्कार के बाद चर्चित सास-दामाद की जोड़ी का कोई पता नहीं है। चर्चा है कि दोनों गुजरात या बिहार चले गए हैं। युवक पूर्व में दोनों राज्यों में नौकरी कर चुका है। उधर, युवक को उसके पिता ने संपत्ति से बेदखल कर दिया है। उन्होंने कहा कि उससे अब मेरे परिवार का कोई संबंध नहीं है।
मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ की रहने वाली सपना अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हुई थी, जो गांव नगला मछरिया का है। 10 दिन बाद दोनों लौटे। सास ने दामाद के साथ रहने का फैसला किया। लेकिन, दोनों को गांव में घुसने नहीं दिया गया। राहुल के पिता होरीलाल ने कहा कि ये रिश्ता उनको स्वीकार नहीं है। मेरे लिए बेटा मर गया है। उस दिन सास-दामाद ने पड़ोस के गांव में रात काटी। चर्चा है कि दोनों दो दिन तक आसपास के गांवों में ही रहे। फिर गुजरात या बिहार चले गए हैं। वहां नया जीवन शुरू कर लिया है। हालांकि इस संबंध में न तो पुलिस को कोई खबर है और न ही युवक के पिता को कोई जानकारी है। पिता के अनुसार, उन्होंने बेटे को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है। उससे अब मेरे परिवार का कोई संबंध नहीं है।
धमकी देने की जांच कर रही पुलिस :
सास-दामाद का प्रकरण सामने आने के बाद प्रधान पुत्र विनीत नायक व राहुल के पिता को फोन पर किसी ने धमकी दी थी। पिता को पूरे परिवार को उठाकर ले जाने व जान से मारने की धमकी मिली थी। इस संबंध में दादों एसओ सुनील कुमार तोमर ने बताया कि जांच की जा रही है।