Severe Heatwave Hits Deoria Temperature Reaches 41 C Demand for Cold Beverages Soars पारा चढ़ने से बढ़ी गर्मी, लू के थपेड़ों ने झुलसाया, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSevere Heatwave Hits Deoria Temperature Reaches 41 C Demand for Cold Beverages Soars

पारा चढ़ने से बढ़ी गर्मी, लू के थपेड़ों ने झुलसाया

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। बुधवार को पारा चढ़ने से तीखी धूप के साथ गर्मी का

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 24 April 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
पारा चढ़ने से बढ़ी गर्मी, लू के थपेड़ों ने झुलसाया

देवरिया, निज संवाददाता। बुधवार को पारा चढ़ने से तीखी धूप के साथ गर्मी का प्रकोप बढ़ गया। लू के थपेड़ों ने दिन भर झुलसाया। इससे दिनभर तेज हवायें चतने से धूल उड़ती रही। तापमान बढने से आदमी से लेकर पशु, पक्षी तक बेहाल रहे। गर्मी के चलते ठंडे पेय पदार्थो, एसी, कूलर की डिमांड बढ़ गयी। सीजन में पहली बार लोगों को तेज धूप के साथ गर्मी की मार झेलनी पड़ी। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा।

पिछले सप्ताह बार-बार मौसम बदलने, आंधी-पानी के चलते गेहूं की कटाई, मड़ाई पर ब्रेक लग गया था। लेकिन सोमवार को अचानक मौसम काफी तीखा है। सुबह से ही तेज धूप के चलते गर्मी का प्रकोप बढ़ गया। मंगलवार कोा भी तपिश के चलते लोग बेहाल रहे थे। सड़कों पर निकले लोगों को तीखे धूप का सामना करना पड़ा। दिन भर तेज धूप के चलते लोग बेहाल रहे। लेकिन बुधवार को सुबह से ही तीखी धूप के साथ लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ा। तेज लू चलने से सड़कों पर धूल और कचरा उड़ने राहगीरों को काफी परेशानी का सामना कपना पड़ा। बाइक सवारों को चश्मा व हेलमेट लगाकर धीमी रफ्तार से चलने पड़े।

पूरे दिन लू के थपेड़ों का लोगों को सामना करना पड़ा। इससे आदमी से लेकर पशु, पक्षी तक बेहाल हो गयो। शहर के कुछ कूड़ा डंपिंग वाले स्थानों पर तेज हवा के चलते कूड़ा, पालिथिन आदि आस-पास उड़क सड़कों पर बिखर गये। धूप से पचने को लोग टोपी, गमछे और दुपट्टे का सहारा लिये। स्कूली बच्चों को तेज धूप में ही घर जाना पड़ा। तेज गर्मी के चलते ठंडे पेय पदार्थो की मांग बढ़ गयी। गन्ने का जूस, लस्सी, सर्बत, सत्तू तथा कोल्डड्रिंक की बिक्री अचानक बढ़ गयी। लोगों ने फ्रीज के ठंडे पानी से अपनी प्यास बुझायी। घर व दुकानों में गर्मी से राहत पाने को एसी, कूलर व पखों की डिमांड बढ़ गयी है। आने वाले दिनों में और गर्मी, तीखी धूप और लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।