Youth Drowns in Rajghat River Allegations Against Friends नदी में डूबने से युवक की मौत, छ: घण्टे बाद मिला शव, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsYouth Drowns in Rajghat River Allegations Against Friends

नदी में डूबने से युवक की मौत, छ: घण्टे बाद मिला शव

Deoria News - तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। दो युवकों के साथ राजघाट नदी के किनारे गया एक युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 24 April 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
नदी में डूबने से युवक की मौत, छ: घण्टे बाद मिला शव

तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। दो युवकों के साथ राजघाट नदी के किनारे गया एक युवक मंगलवार की शाम को नदी में डूब गया। करीब छ: घण्टे तक नदी में तलाश करने के बाद देर रात को युवक का शव बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने युवक के साथ गए दो अन्य युवकों पर नदी में धकेलने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

तरकुलवा थाना क्षेत्र के तवकलपुर गांव निवासी नितेश सिंह (20) पुत्र रामसनेही सिंह मंगलवार की देर शाम को अपने गांव के दो लड़कों के साथ राजघाट नदी किनारे गया था। जहां वह नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया। परिजनों की मानें तो नितेश के डूबने की सूचना एक व्यक्ति ने परिजनों को दी मौके पर पहुचे परिजन को दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस रात के अंधेरे में जनरेटर से उजाला कर युवक के शव का नदी में तलाश कराना शुरू की। करीब छ: नदी में तलाश करने के बाद युवक का शव बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

उधर इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था। परिजनों युवक के साथ गए दोनों युवकों पर नदी में धकेलने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि एक युवक की नदी में डूबने से मौत हुई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।