Efforts to Keep Jamua Chowk Clean and Traffic-Free by Local Authorities स्वच्छ जमुआ एवं सुरक्षित जमुआ को लेकर बैठक, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsEfforts to Keep Jamua Chowk Clean and Traffic-Free by Local Authorities

स्वच्छ जमुआ एवं सुरक्षित जमुआ को लेकर बैठक

जमुआ चौक की साफ-सफाई एवं जाम की समस्या से निजात पाने के लिए खोरीमहुआ एसडीएम और जमुआ बीडीओ लगातार प्रयासरत हैं। हाल ही में एक बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों के साथ मिलकर उपायों पर चर्चा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 24 April 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
स्वच्छ जमुआ एवं सुरक्षित जमुआ को लेकर बैठक

जमुआ। जमुआ चौक साफ एवं स्वछ रहे तथा जाम की समस्या से आजीवन छुटकारा मिले इसको लेकर खोरीमहुआ एसडीएम अमिनेश रंजन जमुआ बीडीओ अमल कुमार लगातार प्रयासरत हैं। इसको लेकर कई बार चौक का साफ सफाई एवं छोटे बड़े वाहनों का पार्किंग एवं सब्जी विक्रेताओं तथा एजेंटों के साथ बातचीत कर चौक को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर चुके हैं। इसी को अमली जामा पहनाने को लेकर बुधवार को प्रखंड सभागार में जमुआ के सभी जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं सब्ज़ी तथा फल विक्रेताओं एवं बस स्टैंड के एजेंटों के साथ सामूहिक बैठक कर सभी का मंतव्य लेते हुए चौक को स्वच्छ बनाने एवं ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा पाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मौके पर बीडीओ अमल कुमार ने कहा कि जमुआ 42 पंचायतों वाला गिरिडीह जिले का सबसे बड़ा प्रखण्ड है। जमुआ चौक पर देवघर-जमुआ, कोडरमा-जमुआ, गिरिडीह जमुआ वाया चितरडीह तथा जमुआ-गिरिडीह वाया कोवाड़ का मिलन केन्द्र है। पुराना प्रखण्ड होने तथा मिर्जागंज पुराना स्थानीय बाजार होने के कारण ठोस, तरल एवं प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या चिन्तनीय है। सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न होती रहती है। कहा कि स्वस्थ एवं सुरक्षित जमुआ के निर्माण के निमित समाज सेवियों, राजनीतिक दलों एवं पंचायती राज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, वाहन एजेंटों तथा सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मियों के साथ आवश्यक बैठक कर कई अहम निर्णय लिए गए।

जिसमें मुख्य रुप से निर्णय लिया गया कि सभी दुकानदार अपने अपने घरों दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर डस्टबिन लगाने, जिस घर एवं दुकान से ज्यादा पानी की निकासी होती है वह खुद से अपने घरों के बाहर सोकपिट का निर्माण करने तथा अंशदान कर सप्ताह में दो दिन डस्टबिन में जमा कचरे को ट्रैक्टर के माध्यम से बाहर फ़ेंकवाने, अपने अपने घरों एवं दुकानों के बाहर साफ सफाई करने, घरों के बाहर बल्ब लगाने सीसीटीवी कैमरा लगाने, जमुआ चौक का नियमित रूप से पानी की निकासी को लेकर नाला निर्माण हेतु वरीय अधिकारियों को पत्राचार करने सहित कई अहम निर्णय लिए गए। बीडीओ अमल ने कहा कि शीघ्र इसका अनुपालन करवाया जाएगा जिसमें आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है।

मौके पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष जुन्नैद आलम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद सिंह, विधायक कार्यालय प्रभारी गोपालकृष्ण पांडे, हरला मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव, फल विक्रेता रंजीत साव, दिलीप साव सहित सभी सामाजिक कार्यकर्ता एजेंट, फल विक्रेता आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।