Youth in Chiluatal Threatened for Not Withdrawing Case Against Assailants केस वापस न लेने पर आरोपियों ने फोन पर दी धमकी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYouth in Chiluatal Threatened for Not Withdrawing Case Against Assailants

केस वापस न लेने पर आरोपियों ने फोन पर दी धमकी

Gorakhpur News - चिलुआताल इलाके के करीमनगर निवासी युवक को आरोपियों ने केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने एक महीने पहले आरोपियों पर बंधक बनाकर मारपीट करने का केस दर्ज कराया था। आरोपियों ने सुलह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 24 April 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
केस वापस न लेने पर आरोपियों ने फोन पर दी धमकी

पादरी बाजार, हिंदुस्तान संवाद। चिलुआताल इलाके के करीमनगर निवासी युवक को आरोपियों ने केस वापस न लेने पर जान मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने एक महीने पहले आरोपियों पर बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कराया था। उसी केस को सुलह करने के लिए आरोपी धमकी दे रहे हैं। मंगलवार को पीड़ित के प्रार्थना-पत्र पर शाहपुर पुलिस मणिक सोनकर और सार्थक जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल इलाके के करीमनगर निवासी सुन्दरम उर्फ अमृत पांडेय ने शाहपुर पुलिस को प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि 21 मार्च को कुछ युवकों से विवाद होने पर चार युवकों और एक लड़की ने जेल बाईपास स्थित एक मकान में समझौता कराने के लिए बुलाया।

लेकिन बातचीत के दौरान आरोपियों ने कमरे में बंद कर उनके साथ मारपीट की थी। जिसके के बाद चार आरोपी समेत 6-7 अज्ञात के खिलाफ शाहपुर थाने में केस दर्ज कराया था। उसी केस में सुलह करने के लिए आरोपी बार-बार पीछा कर रहे हैं। फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे कि केस को सुलह कर लो नहीं तो किसी लड़की से फर्जी केस कराकर फंसा देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।