अधिवक्ताओं को मिला डॉ. अंबेडकर लॉ एक्सपर्ट सम्मान
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। यूपी प्रेस क्लब में मिल्ली फाउंडेशन व यूपी आर्टिस्ट एकेडमी ने

लखनऊ, संवाददाता। यूपी प्रेस क्लब में मिल्ली फाउंडेशन व यूपी आर्टिस्ट एकेडमी ने सामाजिक न्याय के लिए बेहतर कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ एक्सपर्ट अवार्ड दिया। यहां डॉ. अंबेडकर के जीवन व उनके योगदानों पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम संयोजक व मिल्ली फाउंडेशन के अध्यक्ष सलाहउद्दीन शीबू ने कहा कि सामाजिक न्याय के बिना सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती, सामाजिक न्याय भारतीय संविधान की आत्मा है। बाबा साहब का सारा जीवन ही सामाजिक न्याय के लिए समर्पित था। यूपीएए के अध्यक्ष वामिक खान ने कहा कि सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा रक्षक अधिवक्ता समाज है, बाबा साहब के मिशन को सफल बनाने में कानून की डिग्री और कानूनी दक्षता की अहम भूमिका है। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस हरिशचंद्र रहे, अध्यक्षता पूर्व जज बीडी नकवी ने की। विशिष्ट अतिथि सर्वेश सोनकर व अरशद सिद्दीकी रहे। संचालन अधिवक्ता अनीस अहमद ने की।
इन्हें मिला लॉ एक्सपर्ट अवार्ड
वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार निगम, ललित मोहन जोशी, सैयद सगीर इमाम, अली यावर, राम कुमार यादव, प्रदीप सिंह, संदीप कुमार अग्रवाल, केके आनंद, अनीस अहमद खान, मोहम्मद इदरीस, आईपी सिंह, फरहान उस्मानी, राकेश चौधरी, नयन राज सिंह राठौड़, अमित कुमार देव जोरदार, विकास अग्रवाल रेहान मुबाशिर, पंकज प्रसून, अशोक कुमार मौर्य, सौरभ सिंह गहलोत, सीपी सिंह, रवि डींगर, घनश्याम पाठक व मधुलिका यादव को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर लॉ एक्सपर्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।