निर्माणाधीन मकान से उखाड़कर रेलवे ट्रैक पर फेंका था गेट, तीन गिरफ्तार
Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने उतरेटिया-बक्कास रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर लोहे का गेट रखने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने निर्माणाधीन मकान से दरवाजा उखाड़ा और उसे काटकर बेचने की योजना...

उतरेटिया-बक्कास रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर लोहे का गेट रखने वाले तीन आरोपितों को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने एक निर्माणाधीन मकान से दरवाजा उखाड़ा था। जिसे काटने की नियत से ले जा रहे थे। ट्रैक पार करते वक्त मालगाड़ी ने हार्न दिया, जिसके बाद आरोपित दरवाजा ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गए थे। दरवाजा बेच कर रुपये हासिल करने की थी मंशा
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र के मुताबिक बुधवार को बक्कास से उतरेटिया स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर दरवाजा रखा मिला था। मुकदमा दर्ज करने के साथ सीसी फुटेज खंगाले गए। जिसकी मदद से चौधरीखेड़ा निवासी चेतराम रावत, गुलाब चंद्र और लवकुश रावत को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि नशे की लत पूरी करने के लिए वह निर्माणाधीन मकान से लोहे का दरवाजा उखाड़ कर लाए थे। जिसे काट कर बेचने के लिए ले जा रहे थे।
मालगाड़ी आने पर छोड़ कर भागे थे गेट
चेतराम के मुताबिक बक्कास से उतरेटिया रेलवे लाइन के पास सन्नाटा रहता है। ऐसे में वह लोग दरवाजा काटने के लिए ले जा रहे थे। तभी ट्रेन का हार्न सुनाई दिया। मुड़ कर देखने पर मालगाड़ी आते नजर आई। घबरा कर वह लोग रेलवे ट्रैक पर ही गेट छोड़ कर भाग गए। सोचा था कि ट्रेन जाने के बाद गेट उठा लेंगे। पर, मालगाड़ी कुछ दूर जाकर रूक गई थी। चेतराम के मुताबिक मालगाड़ी से गार्ड भी उतरा था। जिसके कारण ही वह साथियों संग भाग गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।