बिना पंजीकरण दौड़ रहे छह वाहन सीज, 125 के चालान
Agra News - जनपद में यातायात पुलिस ने बिना पंजीकरण और नियमों की अनदेखी कर रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। गुरुवार को छह वाहनों को सीज किया गया और 125 चालान किए गए। अधिकारियों ने वाहन चालकों को नियमों का पालन...

जनपद में बिना पंजीकरण व यातायात नियमों की अनदेखी कर दौड़ रहे वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को भी यह कार्रवाई जारी रही। इस दौरान अधिकारियों ने छह वाहनों को सीज कर दिया, जबकि 125 के चालान किए गए। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उन्होंने टीम के साथ थाना कासगंज क्षेत्र के सहावर गेट फाटक, राजकोल्ड चौराहा, चांडी तिराहा, मंडी रोड़, मालगोदाम चौराहा पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा, पांच टैंपो सहित कुल छह वाहनों को सीज किया गया है। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 125 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। इस दौरान वाहन चालकों को वाहन अधिनियम का पालन करने के लिए कहा। साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया। वाहनों के पायदान पर खड़े होकर सवारी न करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के संबंध में भी निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।