खंड विकास अधिकारी ने कसे सचिवों के पेंच
Balrampur News - ललिया संवाददाता स्थानीय थानान्तर्गत ब्लॉक मुख्यालय शिवपुरा के सभागार में ग्राम पंचायत सचिवो की

ललिया संवाददाता स्थानीय थानान्तर्गत ब्लॉक मुख्यालय शिवपुरा के सभागार में ग्राम पंचायत सचिवो की बैठक की गई। जिसमें खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार आर्य ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के पेंच कसे।
बैठक में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना का लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने एवं संचालित गो आश्रय केंद्रों में भूसा भंडारण करने को निर्देशित किया। बराहवा गांव में आनंद कुमारी, अनीता, बडका, सिंहपुर गांव में बडका, मंजू, लक्ष्मनपुर धर्मपुर, मदारगढ़, केरवनिया गांव के आवास अधूरे होने पर तैनात सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए शासन के मंशानुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया। बैठक में एपीओ ओंकार पांडेय, ग्राम पंचायत सचिव नित्यानंद सिंह, संतोष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।