हीटवेव से पारा 46 पहुंचा, डायरिया रोग की चपेट में आए लोग
Agra News - जिले में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुँचने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। लोग दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक घरों में रहने को मजबूर हैं। गर्मी के कारण जिला अस्पताल में 1286 रोगी पहुंचे, जिनमें 34 नए...

जनपद में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंचते ही जनजीवन प्रभावित हो गया है। हीटवेव से बचने के लिए दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक घरों में रहने के लिए मजबूर हुए हैं। शहर व कस्बों के बाजारों में दोपहर के समय सन्नाट सा छाया रहा। भीषण गर्मी की बजह से लोग रोगों की चपेट में भी आ रहे हैं। जिला अस्पताल में गुरूवार को उपचार के लिए 1286 रोगी पहुंचे। जिनमें से डायरिया के नए 34 रोगी भी शामिल हैं। गुरुवार की सुबह से ही जिले में लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया था। दोपहर 12 बजे तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के हीटवेव के अलर्ट के बीच लोग दोपहर में घरों से नहीं निकल रहे हैं। गर्मी में थोड़ी लापरवाही लोगों को रोगों की चपेट में ले रही है। जिला अस्पताल में ही हर रोज डायरिया के 34 से अधिक रोगी उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। गर्मी में लोगों की श्वास उखड़ रही है और बुखार की चपेट में भी आ रहे हैं। चिकित्सक लोगों को हीटवेव से बचने व दोपहर के समय घरों में ही रहने की सलाह दे रहे हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि चिकित्सक रोगी व उनके तीमारदारों को हीटवेव व सीधे धूप के संपर्क में आने से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। रोगियों का उपचार कर दवाएं भी दी जा रही हैं। जिला अस्पताल में रोगियों व तीमारदारों को ओआरएस घोल के पैकेट भी दिए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।