हमले के विरोध में हियुवा ने पुतला फूंक जताया विरोध
Siddhart-nagar News - 23 एसआईडीडी 41: पहलगाम आतंकी हमले में विरोध में हियुवा के लोगों ने करहिया चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका

डुमरियागंज, संवाद। जम्मू कश्मीर के पहलगांम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए पर्यटकों की याद में बुधवार को डुमरियागंज स्थित भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शांति मार्च निकालकर स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल पर कैंडल जलाकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
पूर्व विधायक ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर निर्ममता से हत्या किया जाना बेहद निंदनीय है। आतंकियों द्वारा इस तरह की हरकत देश में अशांति फैलाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हो गई है। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ऐसे आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देगी। सभी ने एक स्वर में आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। इस दौरान लवकुश ओझा, चंद्र प्रकाश चौधरी, धर्मराज वर्मा, नितिन त्रिपाठी,अमरेन्द्र त्रिपाठी, दिलीप पांडेय, लालजी शुक्ला, गणेश सिंह, बब्बू पाठक, अवधेश चौधरी, प्रेम, धर्मेश, सुखदेव शास्त्री, कमलेंद्र त्रिपाठी, अजीत उपाध्याय, राकेश शास्त्री, श्यामलाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।