फ्री फलदार और जंगली पौधे बांटेगा ग्राम्य विकास विभाग
Moradabad News - मुरादाबाद में बरसात से पहले मनरेगा के तहत 11 लाख 19 हजार पौधे लगाए जाएंगे। गड्ढे खोदने का कार्य अगले सप्ताह शुरू होगा। ग्राम पंचायत स्तर पर यह लक्ष्य पूरा किया जाएगा और विकास विभाग द्वारा किसानों को...

मुरादाबाद। बरसात सीजन के पहले मनरेगा की ओर से जिले में 11 लाख 19 हजार पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए सप्ताह बाद गड्ढे खोदे जाएंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र वार यह लक्ष्य पूरा किया जाएगा। विकास खंड क्षेत्र से इस कार्य की निगरानी की जाएगी। किसानों और लोगों को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए फ्री पौधे भी विकास विभाग उपलब्ध कराएगा। बृहद पौधरोपण का शासन की ओर से बुधवार को लक्ष्य जारी कर दिया गया। गुरुवार को मनरेगा सेल की ओर से इस कार्य की शुरूआत कर दी गई। गांव- गांव यह लक्ष्य बांटा जाएगा। इसके लिए खंड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र के नोडल अधिकारी होंगे।
डीसी मरनेगा आरपी भगत का कहना है कि किसान, लाथार्थी और जो भी पौधे रापेगा, उसे मनरेगा की ओर से मजदूरी भी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।