Factory Explosion in GIDA Noodles Production Leads to Blast Amid Safety Concerns गीडा फैक्ट्री हादसा : गत्ता फैक्ट्री बन रहा था नूडल्स, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFactory Explosion in GIDA Noodles Production Leads to Blast Amid Safety Concerns

गीडा फैक्ट्री हादसा : गत्ता फैक्ट्री बन रहा था नूडल्स

Gorakhpur News - घघसरा। हिन्दुस्तान संवाद गीडा स्थित जिस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है उसके नाम को

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 24 April 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
गीडा फैक्ट्री हादसा : गत्ता फैक्ट्री बन रहा था नूडल्स

घघसरा। हिन्दुस्तान संवाद गीडा स्थित जिस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है उसके नाम को लेकर किसी को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर यह किस चीज की फैक्ट्री है। बोर्ड पर हिंदी में गत्ता-दोना पत्तल फैक्ट्री लिखा हुआ था, जबकि अंग्रेजी में टोटल फास्ट फूड प्राइवेट लिमिटेड लिखा हुआ था। उसमें गत्ता-दोना की जगह नूडल्स बनाया जा रहा था। नूडल को गर्म करने के दौरान ही यह हादसा होना बताया जा रहा है। कहा तो यह जा रहा है कि फैक्ट्री में घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। हादसे में ब्वायलर फटने के साथ ही सिलेंडर दगने से ही दीवार गिरने की जानकारी सामने आ रही है।

हालांकि मौका-ए वारदात से अभी तक सिलेंडर फटने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। फिलहाल फोरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है। वहीं फूड विभाग की टीम भी जांच करने मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ श्रमिक नूडल्स बना रहे थे। नूडल्स को पैकेट में पैक करके बाजार में बेचा जाता है। धमाके के बाद मौके पर मिले एक कर्मचारी ने बताया कि सिलेंडर फटा है। उसने बताया कि घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल होता है। रोजाना चार सिलेंडर की खपत है, जिसमें एक फटा है। मौके से घरेलू सिलेंडर बरामद भी किया गया है।

बाहर नहीं लगा था फैक्ट्री का बोर्ड

गीडा सेक्टर 13 स्थित जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ उसका बोर्ड बाहर नहीं लगा था। इसके पीछे क्या वजह थी यह तो फैक्ट्री मालिक से ही पता चलेगा, हालांकि यह कहा जा रहा है कि गत्ता और दोना-पत्तल की फैक्ट्री का बोर्ड लगा था। घायल श्रमिक सीएचसी पहुंच गए पर श्रमिकों की सूचना के बाद भी पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोग फैक्ट्री की तलाश करते रहे। काफी समय तक खोजबीन करने के बाद फैक्ट्री की जानकारी हुई तब आलाधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। देर शाम तक फोरेंसिक व फूड विभाग टीम पहुंचकर जांच के लिए नमूने इकट्ठा किए।

धमाके के बाद नहीं कटी थी बिजली, बाल बाल बचे अधिकारी

फैक्ट्री में धमाके बाद के बाद दीवार, टिनशेड गिर गया था, जिसके कारण बिजली सप्लाई के तार भी टूटकर नीचे गिरे पड़े थे। फैक्ट्री की बिजली नहीं काटी गई थी। इधर, धमाके की सूचना पर एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव, एसडीएम दीपक गुप्ता व सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह समेत अन्य अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे थे तभी एसपी नार्थ की निगाह तार पर पड़ी। उन्होंने तत्काल फैक्ट्री की बिजली कटवायी, वरना एक दूसरा हादसा हो जाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।