ट्रेन से कटकर राजमिस्त्री की मौत
Deoria News - बनकटा थाना क्षेत्र के खडेसर गांव के सामने ट्रेन से कटकर एक राजमिस्त्री जय कुमार गोंड़ की मौत हो गई। जय कुमार 40 वर्ष के थे और रघुनाथपुर गांव के निवासी थे। उनकी मौत से परिवार में मातम है, क्योंकि उनके...

बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। बनकटा थाना क्षेत्र के निकट बुधवार को खडेसर गांव के सामने ट्रेन से कट कर एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मृतक की पहचान बनकटा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी जय कुमार गोंड़ (40) पुत्र सूर्यदेव के रूप में हुआ है। जयकुमार राजमिस्त्री का काम करता था।
बुधवार की सुबह खडेसर गांव के सामने उसकी ट्रेन से कट कर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद पीएम को भेज दिया। मृतक गांव में रह कर राजमिस्त्री का काम कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम है। उसके चार बच्चे है। थानाध्यक्ष बनकटा नवीन चौधरी ने बताया कि ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हुई है। उसकी पहचान कर के शव पीएम को भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।