Praveen Kumar Achieves UPSC Success Celebrated in Dumri कोलकाता से आने पर यूपीएससी ब्रेक करनेवाले प्रवीण का जोरदार स्वागत, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPraveen Kumar Achieves UPSC Success Celebrated in Dumri

कोलकाता से आने पर यूपीएससी ब्रेक करनेवाले प्रवीण का जोरदार स्वागत

डुमरी में, प्रवीण कुमार ने यूपीएससी में 837वां रैंक प्राप्त किया। उन्हें उनके घर लौटते समय भव्य स्वागत मिला। प्रवीण ने अपनी शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय से शुरू की और बी-टेक के बाद भारत पेट्रोलियम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 24 April 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
कोलकाता से आने पर यूपीएससी ब्रेक करनेवाले प्रवीण का जोरदार स्वागत

डुमरी। यूपीएससी में सफलता हासिल करने के बाद बुधवार को कोलकाता से अपने घर उल्लीबार जाने के क्रम में प्रवीण कुमार का उनके परिजनों, गांव के लोगों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डुमरी ओवरब्रिज के समीप फूल माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। सरिया थाना क्षेत्र के उल्लीबार निवासी सहायक अध्यापक कामेश्वर मंडल के बड़े पुत्र प्रवीण कुमार ने यूपीएससी में 837वां रैंक लाकर जिला व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस संबंध में मंडल ने बताया कि प्रवीण अपनी पढ़ाई में बचपन से ही तेज था। प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय उल्लीबार में हुई। उसके बाद 7वीं कक्षा से 10वीं कक्षा तक की शिक्षा अटका हाई स्कूल में हुई। इंटर विज्ञान में संत कोलंबस हजारीबाग से 2012 में 70 फीसदी अंक लाकर उत्तीर्ण हुआ। तत्पश्चात जमशेदपुर रांची से बी-टेक किया। बी-टेक करने के बाद 2017 में भारत पेट्रोलियम में लगभग 5 वर्षों तक नौकरी की, लेकिन मन में कुछ अलग करने की चाहत में वह लगातार प्रयास करते रहे और 2022 में सीजीएल एसएससी में उत्तीर्ण होकर इनकम टैक्स अधिकारी बनकर कोलकाता में जॉब करने लगे। जॉब करते हुए इस बार उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की।

इधर प्रवीण ने बताया कि आइपीएस बनकर देश सेवा करने की इच्छा में यहां तक पहुंचे हैं। सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता का विश्वास व अपनी मेहनत को दिया है। कहा कि इंसान मन में ठान ले तो कोई भी लक्ष्य पाना मुश्किल नहीं है। बस जरूरत है अपने लक्ष्य का निर्धारण कर मेहनत करने की। प्रवीण की इस सफलता पर परिवार में ख़ुशी का माहौल है। इस दौरान प्रवीण की मां पोदिना देवी, भाई मनीष कुमार, बहन नीतू कुमारी सहित अजय कुमार, बाबूचन्द मंडल, ललीता कुमारी, नरेश प्रसाद, अनिल मंडल, प्रदीप मंडल, संजय मंडल, महेन्द्र मंडल, आजसू नेत्री यशोदा देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।