Search Continues for Missing Teacher Puja Kumari in Kosi River Family Appeals to Nepal Police नदी में लापता शिक्षिका का नहीं मिला सुराग, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsSearch Continues for Missing Teacher Puja Kumari in Kosi River Family Appeals to Nepal Police

नदी में लापता शिक्षिका का नहीं मिला सुराग

बिहार के जहानाबाद जिले की शिक्षिका पूजा कुमारी की खोज कोसी नदी में लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। उनके पति और परिवार के सदस्य नेपाल पहुंचे और नेपाल एपीएफ पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पूजा ने मंगलवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 24 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
नदी में लापता शिक्षिका का नहीं मिला सुराग

बसंतपुर, एक संवाददाता। बीपीएससी शक्षिकिा पूजा कुमारी की तालाश कोसी नदी में लगातार दूसरी दिन बुधवार को भी जारी रहा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। शक्षिकिा पूजा कुमारी व पति संदीप कुमार के परिजन भी जहानाबाद जिले से कोसी बराज रात 12 बजे पहुंच गए थे। परिजनों ने भी नेपाल एपीएफ पुलिस से पूजा कुमारी के बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है। कोसी बराज शाखा सुनसरी जिला नेपाल के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि 24 घंटे से लगातार नेपाल एनडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। हम लोगों का रेस्क्यू जारी है। बता दें कि जहानाबाद जिले के मखदुमपुर ब्लॉक के कुररीबिघा गांव की शक्षिकिा पूजा कुमारी डेढ़ वर्षों में वीरपुर वार्ड 9 में किराए के मकान में रहती थी, जो बसंतपुर प्रखंड के वार्ड 6 प्राथमिक वद्यिालय नुनिया टोला बराटपुर में नियुक्त थी।

मंगलवार की दोपहर पूजा कुमारी ने नेपाल के कोसी बराज में छलांग लगा दी थी जिसके बाद से नेपाल की गोताखोर टीम व नेपाल की एपीएफ पुलिस लगातार उसकी तालााश में लगी हुई है। पति संदीप कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।