Aligarh Cyber Crime Police Arrest Four Youths in 1 28 Lakhs Fraud Case अलीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने हसनपुर के गांव में डाली दबिश, खलबली, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAligarh Cyber Crime Police Arrest Four Youths in 1 28 Lakhs Fraud Case

अलीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने हसनपुर के गांव में डाली दबिश, खलबली

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। अलीगढ़ साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव में दबिश देकर चार युवकों को हिरासत में लिया। बाद में स्थानीय

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 24 April 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने हसनपुर के गांव में डाली दबिश, खलबली

अलीगढ़ साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव में दबिश देकर चार युवकों को हिरासत में लिया। बाद में स्थानीय कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। आरोपी युवकों को नोटिस देकर 26 अप्रैल को अलीगढ़ के साइबर क्राइम थाने में तलब किया गया है। जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने अलीगढ़ में तैनात एक पुलिसकर्मी के अकाउंट से 1,28,000 रुपये की रकम उड़ाई थी। इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज हुआ था। घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ती हुई पुलिस बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव पहुंच गई। चार युवकों को घर से उठाकर स्थानीय कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान युवकों के परिवार के कई लोग भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद युवकों का निर्दोष बताया। अलीगढ़ साइबर थाने के उप निरीक्षक राजेश राणा ने बताया कि चारों युवकों को नोटिस देकर 26 अप्रैल को पूछताछ के लिए अलीगढ़ थाने में तलब किया गया है। उधर, अलीगढ़ पुलिस की दबिश से गांव में खलबली मची रही। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ साइबर थाना पुलिस ने कोतवाली में आमद दर्ज कराई थी। स्थानीय पुलिस को साथ लेकर ही गांव में दबिश दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।