पत्नी के साथ नहीं रहने से परेशान युवक ने आत्महत्या की कोशिश की
अलीगंज के रहने वाले युवक को लोगों ने रोका, पुलिस के हवाले किया पहले नदी

पत्नी के घर वापस नहीं आने और किसी अन्य शख्स के साथ उसकी नजदीकी से परेशान युवक ने बुधवार को कचहरी चौक के पास आत्महत्या की कोशिश की। अलीगंज के रहने वाले युवक ने पहले नदी से छलांग लगाने की कोशिश की। वहां से पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका। वहां से हटाए जाने के बाद वह कचहरी चौक पहुंचा और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश करने लगा। ऐसा करते हुए देख वहां मौजूद पुलिस और लोगों ने उसे रोक दिया। उसे पकड़कर कचहरी चौक पर बिठाया गया। उसके बाद जोगसर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जोगसर थानेदार इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया कि परिजनों के आने पर पीआर बांड भरवाकर युवक को जाने दिया गया। इसी युवक ने सोमवार को भी हंगामा किया था।
जेल गया तो इधर मुंह बोले एक रिश्तेदार से पत्नी की नजदीकी बढ़ गई
युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसकी शादी सुल्तानगंज की रहने वाली लड़की से हुई। उसके तीन बच्चे हैं। आपसी विवाद के बाद केस हुआ तो वह जेल चला गया। जेल से छूटने के बाद उसकी पत्नी मायके चली गई। वह पत्नी को आने के लिए कहता है तो वह नहीं आती है। उसका यह भी आरोप है कि उसके जेल में रहते हुए उसकी पत्नी की नजदीकी एक मुंह बोले रिश्तेदार के साथ हो गई। सोशल मीडिया पर उसने दोनों का फोटो को देखा। अब पत्नी उसके साथ रहना ही नहीं चाहती है बोलने पर केस करने की धमकी भी देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।