जदयू की नई कमेटी के सदस्यों की सूची जारी
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार प्रदेश युवा जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के अनुमोदन एवं पूर्णिया जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश स

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार प्रदेश युवा जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के अनुमोदन एवं पूर्णिया जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल के मार्गदर्शन से युवा जदयू पूर्णिया के जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने पूर्णिया जिला कमेटी, प्रखंड अध्यक्षों व नगर पंचायत अध्यक्षों की घोषणा की। उन्होंने कुल 108 सदस्यीय जिला एवं प्रखंड व नगर पंचायत कमेटी की सूची जारी की गई है। सूची जारी करने के बाद उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंड अध्यक्षों व जिला कमेटी को अभी से ही जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा। अधिक से अधिक युवाओं को एकजुट करने की जिम्मेवारी प्रखंड अध्यक्षों पर होगी। प्रखंड अध्यक्षों की सूची में केनगर प्रखंड से दाऊद आलम, धमदाहा से ऋषभ महतो, रूपोली से संतोष सोनी, अमौर से अमन गुप्ता, पूर्णिया पुर्व से अहमद रजा, डगरूआ से रंजन ठाकुर, बनमनखी से रौशन सिंह, श्रीनगर से चन्दन चौहान, बायसी से शाहनवाज़, भवानीपुर से मनीष सहनी, बैसा से आशिफ नवाज़, जलालगढ़ से भोला साह, कसबा से महावीर पासी, बीकोठी से मदन कुमार मंडल को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। वहीं नगर पंचायत मीरगंज से संजीत ऋषि, धमदाहा से गौरव पटेल, भवानीपुर से शुभम कुमार, रूपोली से पिंटू राय, बनमनखी से पंकज चौधरी को नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। पूर्णिया जिला कमेटी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर ममता कुमारी, निशार आलम, शुभम चौधरी, विजय मेहता, आदर्श सिंह, जितेंद्र चौहान, सौरभ महतो, ब्रजेश मेहता, पप्पू राष्ट्रीय, अभिषेक कुमार सिंह, रमीज रजा, पंकज साह, निर्मल विश्वास, अभिमन्यु पासवान, पिंटू मेहता, अमन आनंद मिश्रा, एहतशाम आलम, दीपेश मेहता को मनोनीत किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।