कीटनाशी छिड़काव को लेकर डीसी ने की समीक्षात्मक बैठक
पाकुड़। प्रतिनिधिउपायुक्त मनीष कुमार ने कालाजार उन्मूलन हेतु किए जा रहे कीटनाशी छिड़काव और एक्टिव केस सर्च के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंडों क

पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार ने कालाजार उन्मूलन हेतु किए जा रहे कीटनाशी छिड़काव और एक्टिव केस सर्च के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी भीबीडी नोडल पदाधिकारी, सभी सीएचओ एवं एमपीडब्लू के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने कीटनाशी छिड़काव को गंभीरता से मानीटरिंग करने का निर्देश सम्बंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। एमपीडब्लू, सीएचओ एवं एसएफ डब्लू को कीटनाशी छिड़काव से पूर्व ग्रामीणों को कीटनाशी छिड़काव की जानकारी घर-घर पहुंचाने का निर्देश दिया ताकि छिड़काव के दिन एक भी बंद और आंशिक छिड़काव वाले घर न हो। ग्रामीणों को छिड़काव के 75 दिनों तक लिपाई-पुताई नहीं करने के लिए भी जागरूक करने की बात कही। छिड़काव लेने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए पीआरआई सदस्य, पीडीएस डीलर, जेएसएलपीएस दीदी, सेविका, जलसहिया, सहायिका आदि का सहयोग लेने के लिए कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।