आज 30 गांवों में 10 घंटे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Pilibhit News - गुरूवार को तकनीकी काम के चलते गजरौला क्षेत्र के 30 गांवों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। नचनी घाट के विद्युत उपकेंद्र से चार जर्जर मशीनों को बदलने का कार्य सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इस कारण 11...

तकनीकी काम के चलते 30 गांव की बिजली सप्लाई गुरूवार को बाधित रहेगी। गजरौला क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र नचनी घाट से बिजली सप्लाई आउटपुट देने वाली मशीनों को बदलने का कार्य किया जाना है। जिसके चलते गुरूवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। गजरौला क्षेत्र के नचनी उप केंद्र से संबंधित लगभग 30 गांव की बिजली सप्लाई गुरूवार सुबह सात बजे से छह बजे तक बाधित रहेगी। जेई मनीष प्रजापति ने बताया कि उपकेंद्र पर बिजली सप्लाई देने वाली चार मशीनों को बदलने का कार्य किया जाना है। चारों मशीन जर्जर हो चुकी हैं। इसीलिए बिजली सप्लाई बृहस्पतिवार को 11 घंटे बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।