Vishwa Hindu Parishad Demands Investigation into Religious Site Construction in Vallabhnagar Colony धार्मिक स्थल पर हुए निर्माण की जांच की उठी मांग, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsVishwa Hindu Parishad Demands Investigation into Religious Site Construction in Vallabhnagar Colony

धार्मिक स्थल पर हुए निर्माण की जांच की उठी मांग

Pilibhit News - वल्लभनगर कॉलोनी में धार्मिक स्थल के पास निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है। उन्होंने जांच की मांग की है और पूजा अर्चना के लिए स्थान की बहाली की अपील की है। आरोप है...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 24 April 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
धार्मिक स्थल पर हुए निर्माण की जांच की उठी मांग

शहर की वल्लभनगर कॉलोनी में स्थित एक धार्मिक स्थल के पास हुए निर्माण की जांच कराने की मांग उठी है। विश्व हिन्दू परिषद ने लामबंद होकर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को ज्ञापन दिया और बताया कि दस दिन में मामले में जांच कर पूजा अर्चना सुचारू कराने के लिए प्रयास किए जाएं। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री प्रवीन मोहन अग्रवाल की अगुवाई में मंगलवार को पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभासद चैतन्य ने भी वार्ड नौ के अंतर्गत इस तरह के धार्मिक स्थल पर हुए निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराई। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि 1975 के बाद धीरे धीरे वेशकीमती प्लाट पर कब्जा कर यहां निर्माण करा लिया गया है। ऊंची बाउंड्रीवाल करा कर अंदर वटवृक्ष के लिए बने पूजा के स्थान को भी समाप्त कर इसे समाहित कर लिया गया है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि इससे दूसरे समुदाय की पूजा आदि को निषेधित कर दिया गया है। संबंधित भूमि की जांच कराते हुए समाज को पूजा आदि के लिए स्थान सौंपा जाए। पूरे मामले में जांच कराते हुए कार्यवाही की मांग करने वालों में राकेश मौर्य, महेश पाठक, श्रीपाल, अमित गुप्ता, रणवीर पाठक, संजीव कुमार, रामानुज अवस्थी, संतोष कुमार, नीरज कुमार, दीपक, लखन कश्यप, संतोष, सूरज वर्मा, गगन शर्मा, नितिन, अमित शर्मा व भरत सिंह आदि रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि विनियमित क्षेत्र के जेई और लेखपाल समेत पालिका से मामले को जांच कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।