Spring Sugarcane Planting Goal Nears Completion in District 42305 हेक्टेयर में वसंतकालीन गन्ना बोआई पूरी , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSpring Sugarcane Planting Goal Nears Completion in District

42305 हेक्टेयर में वसंतकालीन गन्ना बोआई पूरी

Pilibhit News - जनपद में वसंतकालीन गन्ना बोआई का लक्ष्य लगभग पूरा होने की कगार पर है। अभी तक 90 प्रतिशत गन्ना बोआई हो चुकी है। सभी गन्ना किसान 10 मई तक अपने खेतों में बोआई कर सकते हैं। गन्ना विकास विभाग और चीनी मिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 24 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
42305 हेक्टेयर में वसंतकालीन गन्ना बोआई पूरी

जनपद में वसंतकालीन गन्ना बोआई का लक्ष्य लगभग पूरा होने की कगार पर पहुंच गया है। अभी तक लक्ष्य का 90 प्रतिशत वसंतकालीन गन्ना बोआई की जा चुकी है। दस मई तक सभी गन्ना किसान अपने खेतों में वसंतकालीन बोआई कर सकते हैं। इस संबंध में सभी एससीडीआई और गन्ना समिति के सचिवों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जनपद भर में एलएच चीनी मिल, बजाज हिन्दुस्थान लिमिटेड चीनी मिल बरखेड़ा,दि किसान सहकारी चीनी मिल बीसलपुर, दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर संचालित हो रही है। वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना पेराई पूरी करने के बाद चीनी मिलें बंद हो चुकी है। इन दिनों जनपद भर में वसंतकालीन गन्ना बोआई का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए गन्ना विकास विभाग और चीनी मिल की टीम गांवों में जाकर किसानों को उन्नतिशील गन्ना प्रजाति की बोआई करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने बताया कि वसंतकालीन गन्ना बोआई का काम अंतिम चरण में चल रहा है। अभी तक 42305 हेक्टेयर में गन्ने की बोआई की जा चुकी है, जबकि 46600 हेक्टेयर लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को समय के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वसंतकालीन गन्ने की बोआई दस मई तक की जा सकती है। इस बारे में क्षेत्रीय गन्ना पर्यवेक्षकों से जानकारी ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।