कोर्ट में ई-फाइलिंग के माध्यम से होंगे कार्य : जिला जज
कोर्ट में ई फाईिंलग माध्यम से होंगें कार्य : जिला जजकोर्ट में ई फाईिंलग माध्यम से होंगें कार्य : जिला जजकोर्ट में ई फाईिंलग माध्यम से होंगें कार्य : ज

खगड़िया । विधि संवाददाता पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में ई-फाईिंलग, ई-भुगतान को बढ़ावा देने तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालती मामलों की सुनवाई के लिए दिए गए निर्देश के आलोक में खगड़िया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार बच्चन ने बुधवार को बैठक आयोजित कराई। उक्त बिंदु पर चर्चा करने के लिए नोडल पदाधिकारी एवं जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष एवं सचिव सहित अधिवक्तागण उपस्थित हुए। बुधवार को अपराह्न में प्रधान जिला जज एवं नोडल पदाधिकारी सह जेएम प्रथम श्रेणी शशांक कुमार ने उपस्थित अधिवक्ताओं को दो कंप्यूटर पर दिखाते हुए ई-फाईिंलग,भुगतान आदि के संबंध में विधिवत जानकारियां दी गई। जिला जज ने यह भी कहा कि आज प्रथम ई-फाईिंलग अधिवक्ता अजय कुमार सिंह के द्वारा कराई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि एक सप्ताह तक में ई-फाईिंलग कार्य को पूर्ण रूप से लागू हो जाना चाहिए। अगर कोई पक्षकार को न्यायालय में आत्मसमर्पण सह ज़मानत आवदेन देना हो तो 10 बजे पूर्वाह्न में ई- फाईिंलग कराना होगा। जमानत याचिका, भरण पोषण वाद सहित सभी प्रकार की याचिका के लिए आवश्यक बैठक बतायी। बैठक में संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद यादव, महासचिव नागेश्वर प्रसाद गुप्ता, एवं पवन कुमार श्रीवास्तव, विपीन कुमार सिंह, शशि कुमार, मनोज सिंह, आशीष भूषण, प्रियदर्शी, सुनील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल यादव सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।