BJP and ABVP Condemn Terror Attack on Tourists in Pahalgam Demand Action Against Terrorism and Pakistan पहलगाम हमले का भाजपा व अभाविप कार्यकर्ता ने जताया विरोध, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsBJP and ABVP Condemn Terror Attack on Tourists in Pahalgam Demand Action Against Terrorism and Pakistan

पहलगाम हमले का भाजपा व अभाविप कार्यकर्ता ने जताया विरोध

महेशपुर। एसंकश्मीर में मंगलवार को पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा को लेकर बुधवार शाम को भाजपा इकाई एवं अभाविप कार्यकर

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 24 April 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले का भाजपा व अभाविप कार्यकर्ता ने जताया विरोध

महेशपुर। एसं कश्मीर में मंगलवार को पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा को लेकर बुधवार शाम को भाजपा इकाई एवं अभाविप कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर कैंडल मार्च निकालकर दो मिनट का मौन रखा। साथ ही इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवादी एवं पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। भाजपा महेशपुर मंडल अध्यक्ष सुखेन घोष ने बताया कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि निहत्ते पर्यटकों को धर्म पूछ कर हत्या करना काफी निंदनीय है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से मांग किया है कि इस घटना में संकलित आतंकवादियों का पहचान करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को भी सबक सिखाने का मांग किया है। मौके पर अमित अग्रवाल, राहुल मिश्रा, राहुल यादव, शुभम भगत, सन्नी तिवारी, धनंजय साह, मनोज सिंह, अवधेश यादव मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।